rupee, indian, india-4395549.jpg

सब कुछ नहीं बिकता है। Some things are not for sale

उद्योगपतियों की हमेशा से कोशिश रहती है की रूपये-पैसे की ज़ोर से बिकने वाली हर चीज़ खरीद ली जाये। ज़्यादा वक़्त नहीं हुआ हैं, देश की मेनस्ट्रीम मीडिया कंपनियों में से एक, जिसपर पिछले कुछ सालो में निष्पक्ष पत्रकारिता का सारा भार आ पढ़ा था, उसे देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक और मौजूदा सरकारों के सबसे चहिते उद्योगपति ने ‘खरीद’ लिया।

खैर, बाजार में सब कुछ नहीं बिकता है। जिनके लिए नैतिकता और ईमान पैसे से ज़्यादा महतवा रखती है, उन्हें आप नए ठिकानो पर पाएंगे।
इंडिविजुअल पत्रकारों को नया ठिकाना मुहैया कराने में यूट्यूब का काफी योगदान रहा हैं। ऐसे हे कीच इंडिविजुअल पत्रकारों के नए ठिकानो की सूचि हम आपके लिए बटोर कर लाये है:

  • रविश कुमार – https://www.youtube.com/@ravishkumar.official
  • अजित अंजुम – https://www.youtube.com/@AjitAnjumOfficial
  • पुण्य प्रसुन्न वाजपई – https://www.youtube.com/@PunyaPrasunBajpaiindia
  • Follow Prannoy RoyRadhika Roy for more..

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *